धर्मशाला में होने वाले जी-20
19-20 अप्रैल को धर्मशाला में होने वाले जी-20 सम्मेलन में तकनीक और विज्ञान पर चर्चा के अलावा डेलीगेट्स योग भी करेंगे। 20 अप्रैल को आयुष विभाग के सौजन्य से मेहमानों के लिए सुबह साढ़े छह बजे आयोजन स्थल पर योग सत्र होगा। करीब पौने घंटे के इस सत्र में आयुष विभाग के प्रशिक्षक डेलीगेट्स को योग करवाएंगे। यह जानकारी जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल ने धर्मशाला में जी-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचने पर मेहमानों का पारंपरिक तरीके से स्वागत होगा। हवाई अड्डे पर उन्हें हिमाचली पकवान और एप्पल टी, कांगड़ा टी जैसे पेय सर्व किए जाएंगे। उन्हें हिमाचली टोपी-शॉल के अलावा कांगड़ा पेंटिंग्स उपहार दी जाएंगी। डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि यह गौरव की बात है कि धर्मशाला को जी-20 की बैठक के लिए चुना गया है।
जिलाधीश ने कहा कि सम्मेलन के लिए दुनियाभर के लगभग 70 प्रतिनिधि 18 अप्रैल को धर्मशाला पहुंच जाएंगे। 19 को दिन में तकनीकी सत्र होंगे, वहीं रात्रि में मेहमानों के लिए एचपीसीए में ‘गाला डिनर’ होगा। इस दौरान प्रदेश की समृद्ध संस्कृति की झलक दिखाने के लिए विविध सांस्कृतिक नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम भी होगा। 21 अप्रैल को उनकी कांगड़ा हवाई अड्डे से वापसी होगी।
20 अप्रैल को डेलीगेट्स धर्मशाला में चाय बागानों और कांगड़ा कला संग्रहालय का दीदार करेंगे। इस मौके जिलाधीश ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जी-20 सचिवालय से अधिकारियों से भी तैयारियों पर चर्चा की। जी-20 सम्मेलन के दौरान कॉन्फ्रेंस वेन्यू पर प्रदेश की ओर से साइंस और प्रौद्योगिकी, हथकरघा-हस्तकला पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।