मौसम विषमताओं
जिला कांगड़ा में मौसम की विषमताओं के संदर्भ में उपायुक्त कांगड़ा के आदेशों पर एसडीएम शिल्पी बेक्टा की अध्यक्षता में खंड स्तर पर वैदर वॉच ग्रुप का गठन किया गया है। इसमें जलशक्ति विभाग के अधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं भू-संरक्षण अधिकारी सदस्य होंगे, जबकि कृषि विभाग के विषयवाद विशेषज्ञ सदस्य सचिव होंगे। यह कमेटी 15 दिनों में एक बार मिलेगी तथा मौसम विषमताओं एवं सिंचाई हेतु पानी की व्यवस्था पर चर्चा करेगी। इस कमेटी का मुख्य उद्देश्य किसानों को समय पर मौसम की विषमताओं से अवगत करवाना होगा तथा मौसम के कारण फसलों के नुकसान का आकलन करना भी होगा।
उप मंडलीय अधिकारी ने बताया कि किसानों को अपनी फसलों का बीमा करवाना चाहिए ताकि उन्हें सूखा, बाढ़, अधिक बारिश, ओलावृष्टि आदि से फसलों को हुए नुक्सान का उचित मुआवजा मिल सके। उधर विषयवाद विशेषज्ञ डा शशि कांता ने बताया कि सब्जियों एवं फसलों को ओलावृष्टि से बचाने के लिए किसान एंटी हेल नेट ले सकते हैं। इस योजना के तहत किसानों को 80 फीसदी अनुदान भी दिया जाएगा।