15 करोड़ का शेष
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
मंडी-पठानकोट फोरलेन में ठानपुरी से लेकर परौर तक बनने जा रहे पैकेज-2 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस 12.8 किलोमीटर लंबे पैच के लिए इन दिनों तेजी से प्रभावितों को मुआवजा बांटा जा रहा है। इसमें कुल 10183 प्रभावितों को 227 करोड़ रुपए मुआवजा बांटा जाना है। अभी तक प्रशासन 212 करोड़ रुपए मुआवजा बांट चुका है। सब ठीक रहा, तो इसी सप्ताह शेष बचा 15 करोड़ रुपए का मुआवजा प्रभावितों में बांटकर इस प्रक्रिया को मुकम्मल कर लिया जाएगा। ताजा हालात ये हैं कि फोरलेन के निर्माण के लिए कंपनी की मशीनें आ चुकी हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द इस एरिया में काम शुरू हो जाएगा। इस पैच में पेड़ों की बात करें,तो कुल 2384 फलदार दरख्त दायरे में आ रहे हैं, जबकि अन्य पेड़ों की संख्या 896 है। प्रशासन का प्रयास है कि शीघ्र मुआवजे के काम को निपटा लिया जाए, ताकि काम के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। इस पैच में ठानपुरी के निकट बनेर खड्ड पर पुल बनेगा, तो मलां में रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरहैड ब्रिज बनेगा।
813 करोड़ होंगे खर्च
मलां से लेकर परौर तक बनने वाले पैच पर कुल 813.59 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें जमीन का ही मुआवजा 204 करोड़ रुपए बन रहा है। घर और अन्य भवनों का मुआवजा 20 करोड़ रुपए बना है। पेड़ों का मुआवजा साढ़े तीन करोड़ रुपए बना है। कुल रकवा 53.87 हेक्टेयर है, जिसमें 38.8 हेक्टेयर प्राइवेट लैंड है।
ठानपुरी से लेकर परौर तक मुआवजा प्रदान करने की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। इस सप्ताह शेष बचे प्रभावितों को मुआवजा बांटने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। प्रशासन की तरफ से प्रभावितों की सहूलियत का ख्याल रखा जा रहा है : मुनीष शर्मा, एसडीएम, नगरोटा बगवां