हाशिए पर धकेली
हिमाचल क्रिश्चियन कम्युनिटी को लगातार हाशिए पर धकेला जा रहा है, जिसके चलते यह कम्युनिटी समाज की मुख्यधारा से कटती जा रही है। यह बात हिमाचल क्रिश्चियन कम्युनिटी के प्रदेशाध्यक्ष सैम्यूल भारद्वाज ने जारी प्रेस बयान में कही। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय को भी समाज की मुख्यधारा में जोडऩे के लिए कई योजनाएं चलाई गई हैं, लेकिन न जाने क्यों क्रिश्चियन समाज से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, यह समझ से परे है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में इसाई धर्म को मानने वाले करीब 15 हजार लोग हैं, जो कि बाकायदा सरकारी आंकड़ों में दर्ज हैं, जबकि साढ़े पांच लाख लोग इसाई धर्म में बिलीव करते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्री कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 28 मार्च को उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में होने जा रही है। इस बैठक में क्रिश्चियन कम्युनिटी के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया जाएगा। इसके अलावा बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चल रही योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए मंथन किया जाएगा। इस मीटिंग से अल्पसंख्यक समुदाय को बड़ी उम्मीदें हैं । गौर रहे कि इस मीटिंग में डिप्टी डायरेक्टर प्रारंभिक व उच्च, एसपी, रोजगार अधिकारी,उद्योग महांप्रबंधक मौजूद रहेंगे। इसके अलावा नगर निगम मेयर, जिला परिषद अध्यक्ष, नप कांगड़ा के अध्यक्ष भी हिस्सा लेंगे।