सुधीर शर्मा को मंत्री पद न देना, उनके खिलाफ़ साज़िश
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय की निर्माण को लेकर बीते 5 वर्ष में डबल इंजन कि जयराम सरकार पूरी तरह से नाकाम रही और अब जैसे ही केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण को लेकर प्रदेश सरकार व स्थानीय विधायक व पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा प्रयास कर रहे हैं , तो इसमें भी रोड़ा अटकाने का काम भी केंद्रीय भाजपा सरकार के मंत्री व वर्तमान सांसद कर रहे हैं।
खबर आज तक के साथ खास बातचीत में धर्मशाला युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुनीश मांटा ने कहा कि गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर सुधीर शर्मा द्वारा जारी बयान को कुछ राजनेता अपनी राजनीतिक रोटियां गर्म करने में लगे हुए हैं, जबकि इसका विरोध उस समय होना चाहिए था जब गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर जिला प्रशासन के प्रयास शुरू हुए थे, उन्होंने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के बाद यहां पर रोजगार व पर्यटन को चार चांद लगने हैं।
सुनीश मांटा ने कहा कि विकास करवाने का दम रखने वाले सुधीर शर्मा को मंत्री पद न मिलना कहीं न कहीं उनके खिलाफ षड्यंत्र की ओर इशारा करता है, उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा ही मात्र ऐसे नेता है जिनकी दूरगामी सोच से धर्मशाला में उनके पूर्व के कार्यकाल में अथक विकास हुआ और उसी विकास का नतीजा है कि वह एक बार फिर विधायक बने हैं। उन्होंने केंद्रीय कांग्रेस हाईकमान व राज्य के मुख्यमंत्री आह्वान किया है कि सुधीर शर्मा को जल्द से जल्द मंत्री पद प्रदान कर उनके हाथों और इरादों को मजबूत किया जाए।