खबर आज तक

Uncategorized

Trekker Missing in Avalanche: 72 घंटे बाद भी फ्रेंडशिप पीक में पर्वतारोही लापता, टीम के साथ SDM भी करेंगे तलाश

शिमला के पर्वतारोही आशुतोष की खोज के लिए मंगलवार को दो रेस्क्यू टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुई हैं। आशुतोष फ्रेंडशिप पीक में शनिवार सुबह करीब 10 बजे हिमस्खलन की चपेट में आया था। हालांकि प्रशासन ने रविवार से ही रेस्क्यू अभियान चलाया हुआ है, लेकिन अधिक ऊंचाई होने के कारण रेस्क्यू टीम का अधिकतर समय सफर में ही व्यतीत हो रहा है। मंगलवार को अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान सहित एडवेंचर टूअर आपरेटर एसोसिएशन कुल्लू-मनाली की टीमें पीक की अलग-अलग दिशा में रवाना हुई हैं। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि पर्वतारोही हिमस्खलन में दबा है या हिमस्खलन के साथ खाई में लुढ़क गया है।

टीम के साथ एसडीएम भी रवाना
प्रशासन ने पर्वतारोहण संस्थान व एटीओएस के सदस्यों के साथ रणनीति बनाकर रेस्क्यू अभियान को योजनाबद्ध तरीके से गति दी है। प्रशासन को उम्मीद है कि आज पर्वतारोही का कोई न कोई सुराग मिल जाएगा। एसडीएम मनाली डा. सुरेंद्र ठाकुर भी रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हुए हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी
अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतरोहण संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी ने बताया कि संस्थान की टीम ने सुबह चार बजे धुंधी से चढ़ाई शुरु कर दी थी। उन्होंने बताया कि संस्थान की रेस्क्यू टीम में अनुभवी पर्वतारोही शामिल हैं।

एसडीएम डा. सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि आज दोनों टीमें अलग-अलग दिशाओं से रेस्क्यू अभियान पर निकली हैं। वह भी घटनास्थल की ओर रवाना हुए हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top