राजधानी शिमला में पुलिस ने हर सड़क और चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, ताकि वाहन चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं पर नजर रखी जा सके। नेशनल हाईवे से लेकर मेजर डिस्ट्रिक रोड (एमडीआर) और शहर की सड़कों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। सीसीटीवी अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। इनका नाइट विजन काफी अच्छा है। यानी रात के अंधेरे में भी यह गाड़ी की नंबर प्लेट को रीड कर लेते हैं। बावजूद इसके शिमला शहर से चोरी हो रही गाड़ियों का पुलिस सुराग तक नहीं ढूंढ पा रही है। पुलिस के मुताबिक शिमला शहर में पिछले सात महीनों में 25 वाहन चोरी हुए हैं। इनमें 9 मोटर साइकल व 5 पिकअप गाड़ियां हैं। इसके अलावा मारुती-800 कार, बोलेरो कैंपर और टिप्पर चोरी हुए हैं। हालांकि पुलिस ने इनमें से 16 वाहनों को रिकवर भी कर लिया है। लेकिन नौ वाहनों का पुलिस अभी तक पता ही नहीं लगा पाई है, जबकि यह वाहन शहर के बीचों बीच से चोरी हुए हैं।
पुलिस का दावा है कि 22 आरोपितों को गिरफ्तार किया चुका है। सात वाहनों की पुलिस तलाश कर रही है। चार मामलों में पुलिस ने अनट्रेस रिपोर्ट बनाई है। हालांकि अभी पुलिस मामलों की जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश से किया था गिरफ्तार
शिमला पुलिस ने हाल ही में दो आरोपितों को गाड़ी चोरी मामले में उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया था। बोलोरो गाड़ी चुराकर यह भागे थे। ढली थाना के तहत पड़ने वाले भट्टाकुफर से यह गाड़ी चोरी हुई थी। यही नहीं पुलिस ने बिलासपुर से भी पिकअप चोर गिरोह को पकड़ा था। इनके पास से पिकअप बरामद की गई थी।
पुरानी गाड़ियों को बनाते हैं निशाना
पुलिस जांच में सामने आया है कि शातिर पुरानी गाड़ियों को ही निशाना बनाते हैं। इनमें पिकअप, मारूती-800, मोटरसाइकल शामिल है। ये गाड़ियां मैनुअल होती है। इन्हें आसानी से खोल कर स्टार्ड कर लिया जाता है। जबकि दूसरी गाड़ियों को खोलना इतना आसान नहीं है।
शहर में यहां से चोरी हो चुकी हैं गाड़ियां
शहर में उप नगर टुटू, बालूगंज, टुटीकंडी, समरहिल, संजौली सहित कई क्षेत्रों से गाड़ियां चोरी हो चुकी हैं। हालांकि पुलिस ने कई गाड़ियों को बरामद भी किया है। बालूगंज थाना पुलिस ने गाड़ी चोर गिरोह भी पकड़ा था। बावजूद इसके अब दोबारा शहर से गाड़ियां चोरी होना शुरू हो गई हैं। पुलिस लोगों से आग्रह कर रही है कि गाड़ियों को सुरक्षित स्थानों पर ही पार्क करें। शहर में पार्किंग की कमी के चलते अधिकांश लोग सड़क के किनारे ही गाड़ियां खड़ी कर रहे हैं। ऐसे में चोरों के लिए ये गाड़ियां चुराना काफी आसान हो जाता है।
डीएसपी हेडक्वार्टर कमल किशोर वर्मा ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी चोरी के ज्यादातर मामले सुलझा लिए हैं। 22 आरोपित गिरफ्तार किए हैं। जल्द ही अन्य चोरी हुई गाड़ियों को भी रिकवर कर लिया जाएगा।