इस वर्ष भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी (Janmashtami ) 18 अगस्त 2022 को है. हम सभी अपने घरों को खूबसूरत चीजों से सजाना पसंद करते हैं. चाहे वह फूलदान हो, पेंटिंग हो या और कुछ ऐसी चीजें, जो हमारे घर की सुंदरता को बढ़ाती हैं. ऐसी ही एक वस्तु है मोर पंख. मोर पंख का इतिहास देवी-देवताओं से जुड़ा हुआ है. मोर पंख भगवान श्रीकृष्ण को अति प्रिय रहा है. वास्तु शास्त्र में भी मोर पंख को लेकर उपाय बताए गए हैं. वास्तु में मोर पंख को घर पर रखने का महत्व बताया गया है. घर पर मोर पंख रखने से ना सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, बल्कि घर का वास्तु दोष भी दूर होता है. आइये जानते हैं पंडित इंद्रमणि घनस्याल से मोर पंख के उपाय.
वास्तु दोष होंगे समाप्त
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर पर मोर पंख रखने से वास्तु दोष समाप्त होते हैं. वास्तु के हिसाब से सबसे पहले 8 मोर पंख लें. सभी को एक साथ सफेद धागे से बांध दें. इसके बाद ओम सोमाय नमः मंत्र का जाप करते हुए अपने घर में कहीं साफ जगह पर रख दें. इससे घर में नकारात्मक शक्तियों का नाश होगा और सुख-समृद्धि का वास होगा.
बुरी नजर से होगी रक्षा
मोर पंख देवी-देवताओं से जुड़ा हुआ है. ऐसे में घर पर मोर पंख रखना शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर मोर पंख लगाने से बुरी नजर नहीं लगती. ना ही नकारात्मक शक्तियां घर में प्रवेश कर पाती हैं. परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है. घर का माहौल खुशनूमा बना रहता है.
बच्चों का पढ़ाई में लगेगा मन
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता. बच्चा काफी जिद्द करता है तो ऐसी स्थिति में मोर पंख उसकी किताब में रखने से बच्चे का मन शांत रहता है. इससे बच्चे का मन पढ़ाई में लगेगा. साथ ही, वह पॉजिटिव महसूस करेगा.