कालका-शिमला विश्व धरोहर रेलवे ट्रैक पर पट्टामोड़ के समीप पहाड़ी से अचानक भूस्खलन होने से शिवालिक ट्रेन का इंजन टकरा गया।
हिमाचल प्रदेश में बुधवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर वीरवार को भी जारी है। शिमला, कांगड़ा, सिरमौर, मंडी में झमाझम बारिश हुई है। प्रदेशभर में 99 सड़कों पर आवाजाही बाधित है जबकि 176 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। कालका-शिमला विश्व धरोहर रेलवे ट्रैक पर पट्टामोड़ के समीप पहाड़ी से अचानक भूस्खलन होने से शिवालिक ट्रेन का इंजन टकरा गया।
गनीमत रही कि चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। जिसके बाद ट्रेन मौके पर ही रुक गई। इससे चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन में करीब 100 यात्री थे जो सभी सुरक्षित हैं। रेलवे कर्मी मौके पर ट्रैक को बहाल करने में जुटे हुए हैं। ट्रेन को वापस धर्मपुर रेलवे स्टेशन ले जाया गया है। इसके बाद आने वाली सभी ट्रेनें अलग-अलग स्टेशन पर रोकी गई हैं।