Himachal Pradesh Vidhan Sabha Chunav, सत्ता में वापसी के लिए प्रदेश कांग्रेस ने रणनीति तैयार कर ली है। विधानसभा चुनाव के लिए तैनात मुख्य पर्यवेक्षक भूपेश बघेल की अध्यक्षता में पार्टी कोर ग्रुप की बैठक बीते कल देर शाम सिसिल होटल शिमला में हुई। बैठक तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक चली। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चुनावी तैयारियों पर प्रस्तुति दी। पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में हर मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हुई। पार्टी ने निर्णय लिया है कि ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की जाएगी, जिसे पूरा नहीं किया जा सकता। प्रदेश कांग्रेस ने बताया कि चुनाव में क्या मुद्दे होंगे, घोषणा पत्र का प्रारूप क्या रहेगा।
चार्जशीट से सरकार की घेराबंदी कैसे की जाएगी। निर्णय लिया है कि पार्टी एकजुट होकर सरकार पर हमला करेगी। बड़े नेताओं की रैलियों पर भी चर्चा हुई। कांग्रेस ने निर्णय लिया कि जल्द ही चार्जशीट राज्यपाल को सौंपी जाएगी। जिन मंत्रियों पर आरोप लगाए हैं उन्हें उनके विधानसभा क्षेत्र में ही घेरा जाएगा। बैठक में सचिन पायलट, प्रताप सिंह बाजवा, प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री, सुखविंदर सिंह सुक्खू, संजय दत्त, तजेंद्र पाल सिंह बिट्टू मौजूद रहे।
वीआइपी कल्चर से उखड़े नेता
कांग्रेस की होटल में बैठक को लेकर विरोध भी हुआ। पीटरहाफ में विधायक और अन्य पदाधिकारी देर रात तक दूसरी बैठक शुरू होने का इंतजार करते रहे। कई विधायक बैठक से पहले ही लौट गए। हालांकि, सोमवार को आम सभा में सभी मौजूद रहे। बैठक में विरोध हुआ कि वीआइपी कल्चर ठीक नहीं है। बैठकों पर इस तरह पैसा खर्च करना उचित नहीं है।