सोलन. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राशनकार्डों के लिए ई-केवाईसी किया जा रहा है. इसी के चलते हिमाचल प्रदेश में भी राशनकार्ड आधार से लिंक किए जा रहे हैं. सोलन में जिला प्रशासन ने राशन कार्ड धारकों को जल्द ई-केवाईसी करवाने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं. अगर वह समय से राशनकार्ड को ई केवाईसी नहीं कराते हैं तो उन्हें विभाग की जटिलताओं से गुजरना पड़ सकता है. निकट भविष्य में ग्राहकों को कोई असुविधा न हो इसके लिए आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैे और विभाग द्वारा उन्हें जल्द ई-केवाईसी करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है और आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे है.
जिला नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि ई केवाईसी करवाने के लिए डिपो संचालकों को प्रमाणीकरण करवाने के लिए 4 रुपये प्रति ई केवायसी दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से विभाग संबंधी त्रुटियां भी दूर हो जाएंगी. जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सोलन नरेंद्र धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि उचित मूल्य दुकान धारकों द्वारा उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी की जा रही है.
प्रदेश में कहीं से भी हो जाएगा केवाईसी
उन्होंने कहा कि जो उपभोक्ता पढ़ाई, रोजगार के कारण अपने घर से दूर हैं, वह प्रदेश के किसी भी नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर जा कर अपनी उचित मूल्य की दुकान पर ई-केवाईसी करवा सकते हैं.