हिमाचल प्रदेश में हर घर तिरंगा कार्यक्रम में तिरंगे का विद्यार्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उच्च शिक्षा निदेशालय ने विद्यार्थियों से धनराशि नहीं लेने के सभी जिला उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि 12 अगस्त को पूरे प्रदेश के शिक्षण संस्थानों से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए स्कूलों की ओर से विद्यार्थियों को झंडे उपलब्ध करवाए जाएंगे।12 अगस्त को नौवीं कक्षा से ऊपर की कक्षाओं के सभी विद्यार्थी तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। दस अगस्त तक स्कूल और कॉलेजों में देशभक्ति से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां होंगी। 11 से 15 अगस्त तक एनसीसी, एनएसएस और युवा क्लब के सदस्य प्रभातफेरियां निकालेंगे।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा बताया कि सभी स्कूल-कॉलेज प्रिंसिपलों और शिक्षा उपनिदेशकों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर शिक्षण संस्थानों में जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को प्रेरित किया जाएगा कि वे अपने घरों के आसपास के पांच घरों पर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को जागरूक करें। घरों पर तिरंगा फहराते समय झंडा अधिनियम 2002 का पालन सुनिश्चित करने की जानकारी दी जाए। शिक्षा निदेशक ने कहा कि 12 अगस्त को निकाली जाने वाले रैलियां एक किलोमीटर से अधिक दूरी की नहीं होगी। एक किलोमीटर के परिधि क्षेत्र के विद्यार्थी रैली निकालने बाद एक स्थान पर एकत्रित होंगे। यहां रैली को संबोधित किया जाएगा। पूरे प्रदेश में रैली एक साथ निकाली जाएगी। दस अगस्त तक शिक्षण संस्थानों में वाद विवाद, भाषण, चित्रकला, देश प्रेम गीत, प्रश्नोत्तरी, कविता पाठ, निबंध लेखन, नारा लेखन और झंडा निर्माण की प्रतियोगिताएं होंगी।