Himachal Pradesh Education Board, नौवीं व ग्यारहवीं की परीक्षाएं अब टर्म वन व टर्म टू आधार पर नहीं होंगी। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने यह फैसला लिया है और इस बारे में अधिसूचना भी जारी कर दी है। यह परीक्षाएं पहले की ही तरह साल में एक बार ही संचालित की जाएंगी। हालांकि दसवीं व 12वीं की परीक्षाएं टर्म वन व टर्म टू आधार पर ही हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आयोजित करेगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कोविड काल के चलते बीते वर्ष ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत परीक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव करते हुए नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक की परीक्षाएं साल में दो बार लने की अधिकारिक रूप से घोषणा की थी।
नई शिक्षा निति के तहत इन नए प्रावधानों को लागू किया गया था। लेकिन अब ऐसा हो गया है कि शिक्षा बोर्ड पर परीक्षाएं संचालित करवाने को अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है, इसके लिए मैनपावर व तकनीक का भी अधिक प्रयोग करना पड़ रहा है। ऐसे में नौंवी व ग्यारहवीं की टर्म वन व टर्म टू परीक्षाओं को पहले की तरह की आयोजित करवाने का फैसला लिया गया है ताकि बोर्ड पर कम लोड पड़े।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र से नौंवी व ग्यारहवीं की परीक्षा वर्ष में एक बार ही आयोजित होगी। नौवीं व ग्यारहवीं की परीक्षाओं से टर्म वन व टर्म टू सिस्टम हटा दिया गया है। हालांकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत दसवीं व 12वीं की परीक्षाएं टर्म वन व टर्म टू आधार पर ही पिछले वर्ष की भांति आयोजित होंगी।