खबर आज तक

Uncategorized

CWG 2022: तूलिका मान महिला जूडो के फाइनल में, अब गोल्ड मेडल पर नजर

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है. महिला जूडो खिलाड़ी तूलिका मान (Tulika Mann) फाइनल में पहुंच गई है. इस तरह से उनका मेडल पक्का हो गया है.

बर्मिंघम. भारतीय जूडो खिलाड़ी तूलिका मान (Tulika Mann) ने बुधवार को यहां महिलाओं के 78 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंचकर कॉमनवेल्थ गेम्स में (Commonwealth Games 2022) एक मेडल पक्का कर दिया. अब उनकी नजर गोल्ड पर होगी. 4 बार की नेशनल चैम्पियन तूलिका (22 साल) पहले मुकाबले में पिछड़ रही थीं, लेकिन ‘इपोन’ (प्रतिद्वंद्वी को पीठ के बल जोर से पटकना) की बदौलत न्यूजीलैंड की सिडनी एंड्रयूज को सेमीफाइनल में 3 मिनट के भीतर हराकर फाइनल में पहुंच गईं. अब तूलिका का सामना रात में फाइनल में स्कॉटलैंड की सारा एडलिंगटन से होगा.

एक अन्य भारतीय दीपक देसवाल पुरुष 100 किग्रा स्पर्धा के रेपशाज में फिजी के तेविता ताकावाया से हार गए. भारत ने अभी तक जूडो इवेंट में 2 पदक जीत लिए हैं. एल सुशीला देवी और विजय कुमार ने सोमवार को क्रमश: महिला 48 किग्रा वर्ग और पुरुष 60 किग्रा वर्ग में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते थे.

बता दें कि 22 अप्रैल को भारतीय जूडो महासंघ की मान्यता रद्द कर दी गई थी, जिसके बाद भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया और ट्रायल्स की देखरेख तथा जरूरी बदलावों का सुझाव देने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति गठित की थी. समिति में ओलंपियन जूडो खिलाड़ी कावास बिलिमोरिया, संदीप बायाला और सुनीत ठाकुर के अलावा जूडो मास्टर्स अरूण द्विवेदी और योगेश के धाडवे शामिल हैं.

गेम्स की बात करें तो भारत ने अब तक 14 मेडल जीत लिए हैं. इसमें 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. भारत मेडल टैली में छठे नंबर पर हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर बना हुआ है. उसने अब तक 42 गोल्ड सहित 106 मेडल जीते हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top