पिछले कई सालों से निरंतर जिस तेजी के साथ दुनिया में महंगाई बढ़ी है, उससे गरीब तबका तो पहले से ही है, लेकिन अब तो एक मध्यमवर्गीय परिवार को भी अपनी आय और व्यय में सामंजस्य बैठाना बेहद मुश्किल हो रहा है। आलम तो यह है कि लोग नौकरी से दूसरा काम करते हुए नजर आ रहे हैं।
आलम तो यह है कि लोग अपना घर चलाने के लिए नौकरी से इतर दूसरा काम करते हुए नजर आ रहे हैं।
इन दिनों एक ऐसी महिला की चर्चा हो रही है, जिन्होंने महंगाई के चलते अपने पति को ही किराए पर देना शुरू कर दिया।
मामला यूनाइटेड किंगडम के ब्रिटेन का है, जहां लौरा नामक महिला ने अपने 41 वर्षीय पति को किराए पर देने का फैसला किया है। इसके लिए महिला ने बकायदा सोशल मीडिया पर विज्ञापन दिया है और कहा कि वह अपने पति को रैंट पर देना चाहती है। उन्हें यह आइडिया एक पॉडकास्ट के जरिए मिला ।
लौरा के मुताबिक उन्होंने पति घर के किसी भी काम को करने में माहिर हैं। लौरा जेम्स की इसी कला के जरिए घर की इन्कम को बढ़ाना चाहती है। लौरा के इस नए काम और कॉन्सैप्ट को लोगों ने काफी पसंद किया। लौरा बताती हैं कि लोगों को उनका यह नया काम काफी पसंद आया और वह इंट्रस्टड भी लग रहे थे।