धारकंडी में हुई बारिश ने काफी कहर मचा दिया हैं। इसमें नोल नाला में लगभग 50 फीट डंगे व सड़क बह जाने के कारण लगभग 12 गांवों का सीधा संपर्क मुख्य मार्ग से टूट गया हैं। दरअसल जिस स्थान पर सड़क टूटी है, वहां पर नीचे की तरफ पिछली बरसात में हुई महात्रासदी के दौरान बहे डंगे का कार्य एक साल बाद बरसात में चल रहा हैं। लोक निर्माण विभाग के लिए परेशानी की बात यह है कि न तो पीछे से कटिंग करके सड़क को खुलवाया जा सकता है और न ही पहाड़ी का ऊपरी हिस्सा काटकर, और न ही बिना डंगा लगाए आगे से खोला जा सकता हैं। विभाग के पास जल्द डंगा लगाने का ही एकमात्र विकल्प शेष बचा है।
सड़क ठीक होने में लग सकता है समय
सड़क ठीक होने में एक सप्ताह या आधा महीना भी लग सकता हैं। उसके बाद बड़े वाहनों की आवाजाही हो सकेगी। इस सड़क के बंद होने से बोह के लगभग 12 गांवों का संपर्क रिडकमार शाहपुर से कट गया है।जानकारी अनुसार बोह त्रासदी के दौरान यहां पर डंगा बह गया था, लेकिन साल बीत जाने तक भी विभाग ने सुध नहीं ली थी। अब जब बरसात फुल मूड पर आई है तो ठेकेदार ने काम शुरू किया था, लोगों को अब आने जाने के लिए जान हथेली पर रखकर दूसरी छोर पर पहुंचना पड़ रहा हैं। जन्माष्टमी के पर्व में पवित्र स्नान के लिए ख़बरू महादेव में आने वाले श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।