मुंबई. महाराष्ट्र के पात्रा चॉल घोटाले (Patra Chawl Scam) में आरोपी शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की मेडिकल के बाद PMLA कोर्ट में पेशी हो रही है. प्रदर्शनकारियों को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कोर्ट परिसर के आसपास 200 पुलिसकर्मियों को लगाया है. इसके अलावा, ईडी ऑफिस के बाहर 100 और जेजे हॉस्पिटल के बाहर 50 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में देर रात 12 बजे गिरफ्तार किया था. बुधवार को साढ़े छह घंटे की पूछताछ के बाद ED की ओर से यह एक्शन लिया गया. राउत रविवार को शाम 5.30 बजे ED दफ्तर पहुंचे थे.
सुनील राउत की सफाई
राउत की गिरफ्तारी के बाद उनके भाई सुनील राउत ने कहा कि गलत तरीके से उन्हें गिरफ्तार किया गया है. हमें गिरफ्तारी के संबंध में कोई कागज नहीं दिया गया है. बीजेपी संजय राउत से डरती है, इसलिए गिरफ्तारी करवाई गई है.