सीपीआईएम ने निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन,भाजपा के आरोपों को बताया बेबुनियाद
लोकसभा चुनावों के ऐलान के बाद हिमाचल में आरोपों प्रत्यारोपों की राजनीति चरम पर है। एक तरफ भाजपा ने महिलाओं को दिए जाने वाले 1500 रुपए के फार्म भरवाने को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है तो वहीं दूसरी तरफ सीपीआईएम ने भी इसी मसले को लेकर आज राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। सीपीआईएम का कहना है कि महिलाओं को 1500 दिए जाने वाली योजना कीनोटिफिकेशन आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले हो चुकी है।
सीपीआईएम के जिला सचिव संजय चौहान ने कहा कि भाजपा महिलाओं को दिए जाने वाले 1500 के फॉर्म भरे जाने का विरोध कर रही है जो कि गलत है। भाजपा आरएसएस के दिशा निर्देश के अनुसार अपनी मनुवादी सोच को दर्शा रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि यह फॉर्म लगातार भरे जाने चाहिए जिससे महिलाओं को 1500 प्रति माह मिल सकें। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो 27 मार्च को सीपीआईएम ब्लॉक, मंडल और तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगी।