शिमला में पानी
राजधानी में पानी और कूड़ा बिल के लिए अगले महीने शहरवासियों की जेब ढीली होने वाली है। मई में शहर के लोगों को पानी और कूड़ा बिल बढ़ी हुई दरों पर जारी होंगे। पेयजल कंपनी शहर में पानी के चार महीने के बिल एकसाथ जारी करने की तैयारी कर रही है। यह सभी बिल नई दरों पर जारी किए जाने हैं। शिमला शहर में जनवरी माह से पीने का पानी महंगा हो गया था। पानी की दरें दस फीसदी बढ़ाई गई हैं। जनवरी के बाद से अभी तक शिमला शहर में पेयजल बिल जारी करने की प्रक्रिया बंद है।
यह मई में शुरू होगी। कंपनी के अनुसार पानी बिल जारी करने का जिम्मा अब नए ठेकेदार को दिया है। यह ठेकेदार मई से बिल जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा। ऐसे में लोगों को जनवरी से लेकर अप्रैल तक के पानी के बिल एकसाथ जारी होने वाले हैं। लोगों की सुविधा के लिए कंपनी दो किस्तों में भी बिल जमा करने की सुविधा दे सकती है। शहर में करीब 35 हजार पेयजल उपभोक्ता हैं।