खबर आज तक

Uncategorized

शिमला में पानी और कूड़ा बिल के लिए अगले महीने शहरवासियों की होगी जेब ढीली

जल जीवन सर्वेक्षण
featured

शिमला में पानी

राजधानी में पानी और कूड़ा बिल के लिए अगले महीने शहरवासियों की जेब ढीली होने वाली है। मई में शहर के लोगों को पानी और कूड़ा बिल बढ़ी हुई दरों पर जारी होंगे। पेयजल कंपनी शहर में पानी के चार महीने के बिल एकसाथ जारी करने की तैयारी कर रही है। यह सभी बिल नई दरों पर जारी किए जाने हैं। शिमला शहर में जनवरी माह से पीने का पानी महंगा हो गया था। पानी की दरें दस फीसदी बढ़ाई गई हैं। जनवरी के बाद से अभी तक शिमला शहर में पेयजल बिल जारी करने की प्रक्रिया बंद है।

यह मई में शुरू होगी। कंपनी के अनुसार पानी बिल जारी करने का जिम्मा अब नए ठेकेदार को दिया है। यह ठेकेदार मई से बिल जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा। ऐसे में लोगों को जनवरी से लेकर अप्रैल तक के पानी के बिल एकसाथ जारी होने वाले हैं। लोगों की सुविधा के लिए कंपनी दो किस्तों में भी बिल जमा करने की सुविधा दे सकती है। शहर में करीब 35 हजार पेयजल उपभोक्ता हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top