पीटीएफ का क्रमिक अनशन
प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कांगड़ा इकाई ने जिला के 23 खंड प्रधान व उनकी कार्यकारिणी सदस्यों सहित उप निदेशक शिक्षा निरीक्षण जिला कांगड़ा द्वारा प्राथमिक पाठशालाओं के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शिक्षक वर्ग से दुर्व्यवहार करने व मानसिक प्रताड़ना करने के विरोध में कार्यालय प्रांगण में दिनांक 23/06/23 से क्रमिक अनशन शुरू किया है।इस क्रमिक अनशन में आज प्रदेश महासचिव संजय पी सी, जिला अध्यक्ष अनिल भाटिया,महासचिव कुलदीप पठानिया,जिला सरंक्षक राजिंदर शर्मा तथा संयुक्त सचिव सुनील धीमान बैठे। प्रैस को जानकारी देते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव संजय पी सी,अनिल भाटिया जिला अध्यक्ष,महासचिव कुलदीप पठानिया ने प्रैस को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त निरीक्षण टीम के उपनिदेशक प्रकाश चंद व प्रधानाचार्य सुभाष चंद प्राथमिक पाठशाला में जब भी निरीक्षण के लिए जाते हैं तो वहां शिक्षकों को बच्चों की शिक्षण गतिविधियों पर सुधार संबंधी कोई सुझाव या निर्देश ना देकर सिर्फ और सिर्फ दुर्व्यवहार व अपना रौव दिखाकर मानसिक प्रताड़ना करते हैं।
निरीक्षण टीम के साथ पूर्व में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कांगड़ा इकाई ने तीन बार बैठक करके निवेदन किया था कि प्राथमिक पाठशालाओं में बहुत सारी पाठशालाएं ऐसी हैं जहां एक या दो अध्यापक ही कार्यरत हैं, तथा वे नर्सरी से पांचवीं तक की सभी कक्षाओं का शिक्षण करवा रहे हैं। इसके अतिरिक्त पाठशाला के अन्य गैर शैक्षणिक कार्य भी निपटाए जाने होते है।
गौरतलब है कि निरीक्षण टीम में प्राथमिक पाठशाला की परिस्थितियों व परेशानियों को जानने वाले प्राथमिक शिक्षक वर्ग से पदोन्नत होकर तीन खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भी इस निरीक्षण टीम में कार्यरत हैं। प्राथमिक पाठशाला का निरीक्षण कार्य खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी तथा उच्च पाठशाला का निरीक्षण कार्य प्रधानाचार्य वर्ग को करना होता है परंतु प्रधानाचार्य श्री सुभाष चंद जी प्राथमिक पाठशाला में जाकर प्राथमिक शिक्षकों से दुर्व्यवहार करके अपमानित कर रहे हैं। इसी दुर्व्यवहार व मानसिक प्रताड़ना के संबंध में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने तीन बार इनसे संवाद किया तथा समस्याओं से अवगत करवाया परंतु इनके द्वारा अपनी कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं किया गया।दिनांक 17/06/23 को सांकेतिक धरना प्रदर्शन में भी पदाधिकारियों ने इन दोनों अधिकारियों के स्थानांतरण की मांग करते हुए ऐलान किया था कि 23/06/23 तक इनका स्थानांतरण जिला से बाहर नहीं किया गया तो 23/06/23 से क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष अनिल भाटिया व प्रदेश महासचिव संजय पीसी ने जिला के 23 खंडों द्वारा पारित प्रस्ताव अनुसार श्री सुखविंदर सिंह सुखू माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार,शिक्षा मंत्री श्री रोहित ठाकुर जी व शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि शीघ्र ही इन अधिकारियों का स्थानांतरण जिला से बाहर किया जाए।आज क्रमिक अनशन में बैठने वाले पदाधिकारियों के साथ सहयोग प्रदान करते हुए जिला के खंडों से प्रधानों में कमलजीत कांगड़ा,राजीव रैत, सुरिंदर नगरोटा बगवां, हरि ओम पालमपुर,हरीश धीरा,अनिरुद्ध देहरा,रमेश नगरोटा सूरियां,प्रीतपाल खुंडियां,शिव कुमार रक्कड़,मंजीत डा डा सीबा,मुल्तान नूरपुर,बलबीर फतेहपुर,बलदेव राजा का तालाब, साथ साथ गुरमीत धर्मशाला सहित महासचिव कोटला केवल, व अन्य खंड पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।