धर्मशाला में विकास कार्य एक दम ठप्प पड़ चुके हैं- सुधीर शर्मा
धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी और सबसे अधिक मतों से धर्मशाला की सीट जीती जाएगी, यह बात हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सह-प्रभारी संजय दत्त ने अपने धर्मशाला आगमन पर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सह-प्रभारी संजय दत्त के धर्मशाला आगमन पर कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा के नेतृत्व में उनके स्वागत के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश सह प्रभारी ने अपने संबोधन में कांग्रेस कार्यकताओं से एकजुट रहने का आह्वान किया। संजय दत्त ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जम कर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की अवधि समाप्त होने को है लेकिन सरकार के पास विकास के नाम गिनाने को कुछ नहीं है, हालांकि प्रदेश पर करोंड़ों रूपये का कर्ज जरूर गिनाने को है। संजय दत्त ने केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री जुमले फैंक कर जनता को गुमराह करने में माहिर हैं जबकि देश में बढ़ती मंहगाई, गिरती अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी और अन्य जनहित के मुद्दों पर वह बात करने का बिल्कुल तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से जनता का मोह भंग होता जा रहा है और अब जनता उन्हें जबाव देने को आतुर है जिसकी शुरूआत हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों से होगी। इस अवसर पर कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला में विकास कार्य एक दम ठप्प पड़ चुके हैं। धर्मशाला के सत्तासीनों से जनता यह आस लगाए बैठी थी कि वह विकास रथ का आगे बढ़ाएंगे लेकिन वह पिछले पांच वर्षों में एक इंट तक लगाने में नाकाम रहे हैं। सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला के लोग भलीभांति परिचित हैं कि बुरे वक्त में उनके साथ कौन खड़ा रहा है। सुधीर शर्मा ने 2017 के चुनावों में हुई चूक पर भी बात की और इशारों-इशारों में अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों द्वारा रचे गए षड़यंत्रों का जिक्र कर डाला। उन्होंने इन षडयंत्रों को अपने लिए राजनीति सीख बताते हुए कहा कि कई बार आपके करीबी होने का दावा करने वाले ही धोका दे जाते हैं। उन्होंने धर्मशाला की जनता का अपना परिवार बताते हुए कहा कि परिस्थितियां चाहे जो भी हों, वह उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खडे़ रहेंगे। सुधीर शर्मा ने कहा जनता के प्रेम और आशीर्वाद से कांग्रेस पूरे प्रदेश में जीत का डंका बजाएगी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव केवल सिंह पठानिया ने भी कार्यकर्ताओं में जोष भरा। इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय महाजन, पूर्व विधायक यादवेंद्र गोमा, पूर्व विधायक जगजीवन पाल सहित धर्मशाला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, शहरी कांग्रेस व सेवादल सहित विभिन्न प्रकोष्ठों से पदाधिकारी, सदस्य एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।