चंबा: पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर चनेड़ के पास शनिवार शाम एक ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उस पर सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में मृतकों की पहचान महिरुल पुत्र मोहित और रफीकुल पुत्र जैदल दोनों निवासी निवासी मुर्शिदाबाद वेस्ट बंगाल के रूप में हुई है। वहीं घायलों में नजीमुल, सुमन व शैफुल्ला तीनों निवासी मुर्शीदाबाद वेस्ट बंगाल के नाम शामिल हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच आरंभ कर दी है। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज चम्बा के शव गृह में रखवा दिया है। जानकारी के अनुसार यह सभी पांच व्यक्ति ट्रैक्टर में क्रैश बैरियर का सामान लेकर चम्बा की ओर आ रहे थे। जब वे चनेड़ के समीप पहुंचे तो अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गया। हादसे की भनक लगते ही
स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य आरंभ किया। सभी को तुरंत मेडिकल कॉलेज चम्बा पहुंचाया जहां महिरुल और रफिकुल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।