Hariyali Teej 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार हरियाली तीज का त्योहार इस साल 31 जुलाई 2022, रविवार के दिन मनाया जाएगा. यह त्योहार सुहागिन महिलाओं के साथ ही कुंवारी कन्याओं के लिए भी बेहद खास है.
हरियाली तीज 31 जुलाई को सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी. पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 33 मिनट पर शुरू होगा और 8 बजकर 33 मिनट तक रहेगा. जबकि प्रदोष काल की पूजा का मुहूर्त शाम 6 बजकर 33 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 51 मिनट तक है.
हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना से व्रत करती हैं. इस दिन भगवान शिव व माता पार्वती का पूजन किया जाता है.
हरियाली तीज के दिन व्रत करने वाली महिलाएं मिट्टी से शिव-पार्वती की मूर्ति बनाती हैं और प्रदोष काल में उस मूर्ति की पूजा करें. रात भर जागकर भगवान शिव व पार्वती की अराधना करती हैं.
हरियाली तीज के दिन महिलाएं हरा रंग के कपड़े और हरी चूड़ियां पहनती हैं. साथ ही मेहंदी भी लगवाई जाती है. हरा रंग भगवान शिव को अति प्रिय है और इसलिए जीत के दिन हरा रंग पहनना शुभ माना जाता है