World Cup 2023 Final
होटल, रेस्तरां, पब से लेकर बाजार व कॉलोनियों में मैच देखने को लेकर हो रही विशेष तैयारियां
जीत को लेकर आश्वस्त दिल्ली वालों में रविवार के अवकाश ने जबरदस्त उत्साह को किया दोगुना
ऐतिहासिक विश्व कप के फाइनल मैच को लेकर तो पूरे भारत में जबरदस्त उत्साह है, लेकिन विराट कोहली के शहर दिल्ली में क्रिकेट का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक फाइनल देखने को लेकर विशेष तैयारियां देखते बन रही है।
रविवार के अवकाश ने इस उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया है। इस बार का साप्ताहिक अवकाश विश्वकप को समर्पित है। मोहल्लों से लेकर बाजारों तक में सैकड़ों स्थानों पर मैच के सीधे प्रसारण और मौज मस्ती के साथ जीत का जश्न मनाने की तैयारी है।
World Cup 2023 Final विश्व कप के फाइनल मैच को लेकर विराट कोहली के शहर में क्रिकेट का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है। रविवार के अवकाश ने इस उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया है। इस बार का साप्ताहिक अवकाश विश्वकप को समर्पित है। मोहल्लों से लेकर बाजारों तक में सैकड़ों स्थानों पर मैच के सीधे प्रसारण और मौज मस्ती के साथ जीत का जश्न मनाने की तैयारी है।
नेमिष हेमंत, नई दिल्ली। IND vs AUS World Cup Final : ऐतिहासिक विश्व कप के फाइनल मैच को लेकर तो पूरे भारत में जबरदस्त उत्साह है, लेकिन विराट कोहली के शहर दिल्ली में क्रिकेट का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक फाइनल देखने को लेकर विशेष तैयारियां देखते बन रही है।
रविवार के अवकाश ने इस उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया है। इस बार का साप्ताहिक अवकाश विश्वकप को समर्पित है। मोहल्लों से लेकर बाजारों तक में सैकड़ों स्थानों पर मैच के सीधे प्रसारण और मौज मस्ती के साथ जीत का जश्न मनाने की तैयारी है।
इसके लिए बड़े-बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए जा रहे हैं। खाने-पीने का भी विशेष इंतजाम किया गया है। ढोल नगाड़ों के साथ म्यूजिक सिस्टम की बुकिंग कराई गई है। जो देशभक्ति के गीतों पर झूमने को मजबूर करेंगे।
छलकाए जाएंगे चौके-छक्के पर जाम
एहसास ऐसा होगा जैसा कि सीधे अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मैच का रोमांच ले रहे हैं। और इस एहसास को भारतीय टीम की नीली टीशर्ट को पहने दर्शक और गाढ़ा करेंगे। इसी तरह रेस्तरां -बार में व्यंजन से लेकर जाम भी भारत के जीत के नाम ही होंगे। भारत की ओर से हर चौके-छक्के पर जाम छलकाए जाएंगे।
इसी तरह ऑस्ट्रेलिया का विकेट गिरने पर जमकर ढोल बजेंगे। स्थिति यह है कि कनाट प्लेस व खान मार्केट के साथ ही बड़े होटलों में स्थित बार में की सीटें बुक हो चुकी है। यहां बड़ी स्क्रीन के साथ ही ढोल नगाड़े की थाप पर नीली टीशर्ट पहने कर्मचारी ड्रिंक व व्यंजन परोसेंगे।
इसी तरह कांस्टीट्यूशन क्लब के साथ ही विभिन्न माल्स भी मैच के उत्साह में झूमते नजर आएंगे। यहां प्रति व्यक्ति बुकिंग दो हजार से लेकर छह हजार रुपये तक है, जिसमें खाना और पीना भी शामिल है। इसके साथ ही कई आयोजनों में विशेष खेलों और आफर की भी पेशकश की गई है। राजेंद्र नगर, करोलबाग, चांदनी चौक, विक्रम नगर, दरियागंज, जामा मस्जिद क्षेत्र में उत्साह चरम पर है।
दोस्तों व परिवार वालों के साथ मैच देखने की तैयारी
विश्व कप में दिल्ली के छोरे विराट कोहली का अद्भूत व शानदार प्रदर्शन ने राष्ट्रीय राजधानी वालों में जबरदस्त जुनून बनाए हुए हैं। पूरी उम्मीद है कि इस मैच में भारत के खिलाड़ियों द्वारा दमदार तरीके से दहाड़ लगाते हुए विश्व कप को अपने नाम किया जाएगा। इसलिए अधिकतर लोगों ने घरों में भी दोस्तों व परिवार वालों के साथ मैच देखने की तैयारी कर ली है।