खबर आज तक

Sports

IND vs NED T20 World Cup: भारत ने नीदरलैंड को हराकर सेमीफाइनल की ओर बढ़ाया एक और कदम

टीम इंडिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सुपर-12 के अपने दूसरे मुकाबले में भी जीत का मोमेंटम जारी रखते हुए नीदरलैंड को 56 रनों से हरा दिया है। भारत ने नीदरलैंड के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 123 रन ही बना पाई। नीदरलैंड की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। टीम की तरफ से सर्वाधिक 20 रन टिम प्रिंगल ने बनाए।

भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट हासिल किए। उनके अलावा मोहम्मद शमी ने 1 विकेट झटके।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की हाफ सेंचुरी की बदौलत 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 179 रन बनाए थे। भारत की तरफ से सर्वाधिक 62 रनों की पारी विराट कोहली ने खेली। वह अंत तक आउट नहीं हुए। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर 53 जबकि सूर्यकुमार यादव ने 51 रनों की पारी खेली।

विराट कोहली को लगातर दूसरा अर्धशतक

पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 82 रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली ने नीदरलैंड के खिलाफ भी नाबाद 62 रनों की पारी खेली। उन्होंने केवल 44 गेंदों पर 62 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए।

केएल राहुल रहे असफल

पाकिस्तान के बाद लगातार दूसरे मैच में भी भारत के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल असफल रहे। नीदरलैंड के खिलाफ मैच में राहुल केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें वैन मैकरेन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। केएल राहुल लगातार असफल हो रहे हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top