शिमला। नेरवा में भीषण अग्निकांड (Fire Incident) हुआ है, यहां एक तीन मंजिला मकान (Three Storey House) जलकर राख हो गया है। घटना के समय 5 और 9 साल के दो बच्चे घर के अंदर ही मौजूद थे, जिन्हें मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया है।
जानकारी के अनुसार, पंचायत हलाऊ के शलन गांव में आग की इस घटना में मोहन लाल का 3 मंजिला मकान जलकर राख हो गया। जिस समय घर में आग भड़की तो मोहन स्कूल में ड्यूटी पर था और उसकी पत्नी साथ लगते जंगल में लकड़ी लाने गई थी। इस आगजनी की घटना में एक करोड़ (1 Crore) रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
पुलिस को सुबह मिली सूचना
आग को देख स्थानीय लोग (Local Peoples) मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। मगर, तब तक आग पूरे मकान में फैल चुकी थी। मकान में रखा सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस को बुधवार सुबह सूचना दी गई, जबकि आगजनी की यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है।

