खबर आज तक

Politics

जिला पार्षद पंकज कुमार ने किया चड़ी छिंज मेले का शुभारंभ

शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की चड़ी पंचायत के मेला ग्राउंड में वार्षिक छिंज मेले का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि पहुंचे जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार पंकु ने किया। मेले के बड़े दंगल का आयोजन 17 अप्रैल को किया जाएगा। इस दौरान जिला पार्षद पंकज कुमार पंकु ने कहा कि मेले आपसी मेलजोल का बड़ा प्रतीक है। मेले में कई पंचायतों के लोग एक मंच पर आकर संयुक्त रूप से आयोजन करके एकता का संदेश देते हैं। पंकज कुमार पंकु ने कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी नशे के मकडज़ाल में फंसती जा रही है, इसलिए युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने के लिए खेल मैदानों का विस्तार व सौंदर्यीकरण आवश्यक है। इस अवसर पर पंकज कुमार पंकु ने चड़ी मेला ग्राउंड में बनने वाले स्टेज के लिए 2 लाख और ग्राउंड के विस्तार व सौंदर्यीकरण के लिए भी 2 लाख देने की घोषणा की। इस अवसर पर मेला कमेटी के प्रधान विजय ठाकुर, चड़ी पंचायत के पूर्व प्रधान व मेला कमेटी के उपप्रधान सुनीत कुमार, राकेश शर्मा, नरेश राणा, मोहिंद्र सिंह, मनोहर, बंटी राणा, मुकेश, भीमसेन, कृष्ण, सुशील शर्मा, जोगिंद्र

सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। चड़ी पंचायत सहित आसपास के गांवों के लोगों ने मेले का आनंद लिया। 17 अप्रैल को नामचीन पहलवानों राजू रैवल और जस्सा जसवाल पहलवानों सहित अन्य पहलवान दमखम दिखाएंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top