केंद्र सरकार द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन (Rajiv Gandhi Foundation) का विदेशी योगदान नियमन अधिनियम (FCRA) का लाइसेंस रद किए हुए काफी समय बीत गया है। लेकिन इस मुद्दे को लेकर भाजपा, कांग्रेस पर हमलावर रूख अपनाए हुए हैं। इस बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भाजपा पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यह बात सार्वजनिक डोमेन में है कि पैसा राजीव गांधी फाउंडेशन द्वारा लिया गया था। संगठनों को इस तरीके से हर जगह से अनुदान प्राप्त होता है।
‘विदेश मंत्री के बेटे को भी मिला तीन बार अनुदान’
पवन खेड़ा ने कहा कि संगठनों को हर जगह से अनुदान प्राप्त होता है। जिस संगठन के लिए विदेश मंत्री का बेटा काम करता है, उसे चीनी दूतावास से तीन बार अनुदान मिला है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद हमने कोई आरोप नहीं लगाया, क्योंकि इस तरह धन जुटाया जाता है।
पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर उठाए सवाल
साथ ही पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी चीन से क्यों डरते हैं, इस बात का आप जवाब दें। उन्होंने पूछा कि पीएम मोदी चीन को लेकर क्यों बात नहीं करते हैं। वह उन्हें क्लीन चिट क्यों देते हैं और हमारे ही जवानों के बलिदान को नकारते हैं और उनका अपमान करते हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने उठाए थे सवाल
बता दें कि 9 दिसंबर को अरूणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच संघर्ष देखने को मिला था। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि मुझे कांग्रेस की चिंता तब समझ में आई, जब उन्होंने प्रश्नकाल की सूची में प्रश्न संख्या 5 को देखा, जिसमें सवाल राजीव गांधी फाउंडेशन के विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (FCRA) लाइसेंस को रद्द करने के संबंध में था।