राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी लोकसभा चुनावों में चारों सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार, पार्टी प्रवक्ता बोले हिमाचल की खरीद फरोख्त की राजनीति शर्मनाक, जनता के हित के बजाए दोनो पार्टियां साध रही निजी हित ।
राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी हिमाचल प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव में चारों सीटों पर उम्मीदवार उतारने जा रही है। प्रदेश पार्टी प्रवक्ता आशुतोष शर्मा ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस सरकार व विपक्षी दल भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों पार्टियां जनता के हित के बजाय अपना हित साधने में लगी हैं। दोनों को बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए।
आशुतोष शर्मा ने कहा कि पार्टी स्वर्ण समाज की मांगों को लेकर जनता के बीच जाएगी
राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष शर्मा ने कहा कि पार्टी स्वर्ण समाज की मांगों को लेकर जनता के बीच जाएगी।आरक्षण के नाम पर कुछ लोग मलाई खाने में लगे हुए हैं ये बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां एक ही एजेंडे के साथ काम करती हैं। मंत्रियों और विधायकों को अपने पदों की चिंता हैं जबकि प्रदेश में बेरोजगार युवा सड़को पर हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह कि राजनीतिक परिस्थियां हिमाचल में बनी हैं ये शर्मनाक है। विधायकों की खरीद फरोख्त की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि दोनो पार्टियों को सता में रहने का कोई अधिकार नहीं हैं।