खबर आजतक, मेरठ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के मेरठ में लड़की के साथ रेप की कोशिश करना युवक को भारी पड़ गया। लड़की ने बचाव के दौरान अपने दांतों से युवक का होंठ काट डाला। युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल यह मामला मेरठ के दौराला गांव में पेश आया है। यहां बीते शनिवार को खेत में काम कर रही एक युवती को अकेला पाकर एक युवक ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।
युवती के विरोध के बावजूद वह उसे जबरदस्ती किस करने लया। इस दौरान युवती ने अपना बचाव करने के लिए उसके होंठ को अपने दांतों से काटकर अलग कर दिया। होंठ कटने से युवक लहूलुहान हो गया और दर्द से चिल्लाने लगा। इस दौरान युवती भी चिल्लाई। दोनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे। लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक के होंठ के टुकड़े को भी पैकेट में सील किया और आरोपी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज जारी है।