आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में अब राजनीतिक अस्थिरता आ चुकी है। प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे समेत उनकी कैबिनेट के कई मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं। रानिल के घर को भी प्रदर्शनकारियों ने फूंक दिया। राष्ट्रपति आवास पर भी श्रीलंकाई लोगों का कब्जा हो चुका है। सड़क से लेकर लोगों के घर तक हालात खराब होते जा रहे हैं।