खबर आजतक
खरीद लें ₹300 का ये चार्जर, कभी डेड नहीं होगी स्मार्टफोन की बैटरी, फिर चाहे दिनभर देखिए फिल्में अगर आपको लगता है कि मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए बिजली का होना जरूरी है तो आप अभी तक बदलती टेक्नॉलजी से वाकिफ नहीं हैं. अब फोन चार्ज करने के लिए केवल और केवल धूप की जरूरत है. बिजली न हो तो कोई दिक्कत नहीं. दरअसल, बाजार में (ऑनलाइन और ऑफलाइन) इन दिनों सोलर मोबाइल चार्जर आ चुके हैं. आपको केवल इस चार्ज में धूप में रखना है और अपने फोन को कनेक्ट करना है. देखते ही देखते आपके स्मार्टफोन की बैटरी फुल हो जाएगी. यह चार्जर उन ग्रामीण क्षेत्रों के लिए किसी क्रांति से कम नहीं होगा, जहां दिन में कई-कई घंटों तक बिजली बाधित रहती है या फिर किसी आपदा की वजह से बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है।