खबर आज तक

Latest News

PM Kisan Yojana: नए साल पर मिल सकता है किसानों को तोहफा; बैंक खाते में आएंगे इतने हजार रुपये, आज ही कर लें ये काम।।

नई दिल्ली:  PM Kisan Yojana: पीएम किसान की 13वीं किस्त का इंतजार देश भर के किसान कर रहे हैं। अक्टूबर में बारहवीं किस्त रिलीज होने के बाद अब किसानों को 13वीं किस्त मिलने वाली है। हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई कि किसानों को यह किस्त कब तक दी जाएगी, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी के पहले सप्ताह में पीएम किसान की 13वीं किस्त जारी की जा सकती है। सरकार किसानों को नए साल पर बड़ा तोहफा दे सकती है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। किसानों के खाते में हर 4 महीने पर 3 किस्तों में दो-दो हजार रुपये भेजे जाते हैं। किसानों के खाते में पीएम किसान की १२वीं किस्त अक्टूबर में भेजे गई थी। हालांकि ये किस्त उनको देर से मिली। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम किसान की अगली किस्त इस बार जल्दी आ सकती है।

कब आएगी पीएम किसान की 13वीं किस्त

ताजा अपडेट के अनुसार दिसंबर में नहीं तो जनवरी के पहले सप्ताह से पीएम किसान का पैसा किसानों के खाते में आना शुरू हो जाएगा। न्यू ईयर गिफ्ट के तौर पर पीएम किसान की 13वीं किस्त किसानों के खाते में जनवरी महीने के शुरुआती दिनों में की जा सकती है। लेकिन यह राशि सिर्फ उन्हीं किसानों को दी जाएगी, जो पात्र हैं और जिन्होंने पीएम किसान की सभी शर्तें पूरी की हैं। 13वीं किस्त से पहले बड़ी संख्या में लोगों का नाम पीएम किसान योजना की लिस्ट से काटे जा सकते हैं। जमीन के पट्टे का वेरिफिकेशन नहीं कराने और ई-केवाईसी में गड़बड़ी के चलते कई लोगों को पीएम किसान योजना से हटा दिया गया है।

इन किसानों का कट सकता है नाम

छत्तीसगढ़ के बहुत से किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त नहीं मिल पाएगी। संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 27,43,708 किसान हैं, लेकिन योजना की अगली किस्त 19,75,340 किसानों को ही मिल पाएगी।

सरकार बरत रही सख्ती

पीएम किसान का योजना का लाभ उन किसानों को नहीं दिया जाएगा, जिन्होंने फर्जी दस्तावेजों के जरिए इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर कराया है। इस बार योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन और ई-केवाईसी करवाना आवश्यक है। दुर्भाग्य से, अब भी हजारों किसान भूलेख सत्यापन और ई-केवाईसी पूरा नहीं कर पाए हैं।

आज ही कर लें ये काम

यदि आप चाहते हैं कि 13वीं किस्त के पैसे आपके खाते में निर्धारित समय पर आ जाएं, तो इसके लिए ई-केवाईसी जरूर करवा लें। यदि आप केवाईसी नहीं करवाते हैं, तो आपकी किस्त के पैसे अटक सकते हैं। आप पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in से या फिर अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर भी ई-केवाईसी करा सकते हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top