नई दिल्ली। रविवार को मोदी सरकार 3.0 का गठन हो गया है। पीएम मोदी सहित सभी मंत्रियों ने रविवार शाम को मंत्री पद की शपथ ली। मोदी की मंत्रिमंडल में केरलल से भाजपा के पहले सांसद सुरेश गोपी ने भी केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि सांसद सुरेश गोपी अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुरेस गोपी ने अपना मंत्री पद छोड़ने की इच्छा जताई है और कहा कि वह सांसद के रूप में ही काम जारी रखना चाहते हैं।
बता दें कि सुरेश गोपी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने एक्टर भी हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कई फिल्में साइन की हैं और उन्हें पूरा करना है। ऐसे में वह त्रिशूर के सांसद के रूप में काम जारी रखना चाहते हैं और केंद्र से मिली जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते हैं। उनका कहना है कि उन्होंने मंत्री पद नहीं मांगा था और उम्मीद जताई है कि उन्हें जल्द ही इस पद से मुक्त कर दिया जाएगा।
गौरतलबा है कि लोकसभा के चुनावों में सुरेश गोपी ने त्रिशूर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही उन्होंने केरल से भाजपा के पहले सांसद के रूप में इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया। सुरेश गोपी ने चुनावों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार एस सुनीलकुमार को 74686 वोटों से हराया था।

