अटल टनल
शीत मरुस्थल लाहौल का पर्यटन स्थल सिस्सू 2 महीने बाद फिर से पर्यटकों से गुलजार हुआ। रविवार को मनाली के पर्यटन स्थल सोलंगनाला से सभी पर्यटकों को अटल टनल की ओर जाने की अनुमति दी गई। अटल टनल की बदौलत लाहौल के सिस्सू में पर्यटकों ने दस्तक दी है। इससे पहले रोहतांग दर्रा बहाल होने के बाद ही पर्यटक लाहौल पहुंचते थे, लेकिन 2020 के बाद अटल टनल ने लाहौल के ग्रामीणों का जनजीवन ही बदलकर रख दिया है। इस बार सर्दियों में भी वाहनों की आवाजाही हिमपात के दिनों को छोड़कर सुचारू रही है। लाहौल में सिस्सू के ग्रामीणों ने देव आदेश के चलते 10 जनवरी से पर्यटन गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था तब से लेकर पर्यटक लाहौल का रुख नहीं कर पा रहे थे।
रविवार को 54 दिन के बाद कुछ पर्यटक वाहन सिस्सू पर्यटन स्थल भी पहुंचे। मनाली की ओर से सभी पर्यटकों को लाहौल की ओर जाने की अनुमति दी गई जबकि अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से आगे फोर व्हील वाहन ही भेजे गए। वाहन चालक संजू बाबा, रॉकी व शिवा ने बताया कि आज सभी पर्यटक वाहन सोलंगनाला से आगे भेजे गए। सोलंगनाला वाली भीड़ व रौनक धुंधी व अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल जा पहुंची। सिस्सू के पर्यटन कारोबारी अविनाश शाशनी व वीरेंद्र ने बताया कि 54 दिन के बाद सिस्सू पर्यटकों से गुलजार हुआ है। पर्यटकों ने बर्फ से ढकी लाहौल की वादियों को निहारा। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि रविवार को सभी पर्यटक वाहनों को सोलंगनाला से आगे जाने की अनुमति दी गई। एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल सहित पर्यटकों को सिस्सू तक आने की अनुमति दी गई है। घाटी में पर्यटकों की आवाजाही मौमस पर निर्भर रहेगी।