कोविड लाकडाउन की बंदिश से निकलकर तीन साल बाद इस बार सरोवर नगरी में क्रिसमस की धूम रहेगी।
साथ ही, थर्टी फर्स्ट के जश्न के साथ नववर्ष का स्वागत होगा। गीत-संगीत के साथ विविध कार्यक्रमों को लेकर होटल कारोबारियों ने पैकेज प्लान किए हैं। क्रिसमस को लेकर होटलों समेत नगर के ऐतिहासिक गिरजाघरों में कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं।
कोविड की भेंट चढ़ चुके हैं पिछले दो साल
हर साल नववर्ष से पूर्व हजारों सैलानी सरोवर नगरी पहुंच जाते हैं। पिछले दो साल कोविड की भेंट चढ़ चुके हैं, मगर इस बार लाकडाउन की कोई बंदिश नहीं है। इसलिए क्रिसमस से लेकर नववर्ष को लेकर सैलानी ही नहीं कारोबारी भी उत्साहित हैं।
होटल-रिसॉर्ट दे रहे ये पैकेज
- होटल-रिसॉर्ट कारोबारी दिल्ली और मुंबई से गायक व बैंड मंगवाकर नववर्ष मनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
- होटलों ने पैकेजों में बच्चों के मनोरंजन के लिए कई कार्यक्रम शामिल किए हैं।
- दो रात्रि व तीन दिवसीय पैकेज में विभिन्न प्रकार के कुमाऊंनी व साउथ इंडियन स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जाएंगे।
- थर्टी फर्स्ट के लिए अलग-अलग थीम पर होटल सज रहे है।
- थर्टी फर्स्ट व न्यू ईयर के लिए नगर के बड़े होटलों में अभी से 20 से 25 प्रतिशत एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
- बड़े होटलों ने तीन दिवसीय पैकेज 15 से 50 हजार रुपये तक रखे गए हैं।
पार्किंग वाले होटलों की प्री-बुकिंग से होगी आसानी
- क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट की तैयारियों को लेकर पुलिस ने भी ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है।
- एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि 20 दिसंबर से नैनीताल में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।
- पर्यटन पुलिस पर्यटकों का मार्गदर्शन करती नजर आएगी।
- शहर के पार्किंग स्थल फुल होने के बाद रूसी बाईपास में पर्यटक वाहनों को पार्क किए जाने की योजना है।
- बाईपास में सुविधाओं के विस्तार के लिए जिला प्रशासन से भी वार्ता की जा रही है।
- रूसी बाईपास के पैक होने की स्थिति में कालाढूंगी और काठगोदाम में पर्यटक वाहनों को रोका जाएगा।
- पर्यटक यदि पार्किंग वाले होटलों में प्री-बुकिंग कराकर पहुंचे तो आसानी होगी।