खबर आजतक, चंबा ब्यूरो
जिला चंबा के तीसा में भारी बर्फबारी के बीच पांच किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य अध्यापक स्कूल पहुंचे। यह बात हो रही है चुराह विधानसभा क्षेत्र के 1,320 फीट की ऊंचाई पर स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला टेपा की। वर्तमान समय में इस स्कूल में 29 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। डेढ़ माह बाद सोमवार से स्कूल खुलने पर मुख्याध्यापक हरि सिंह समेत अन्य अध्यापक क्रमवार वहां पर पहुंचे। हालांकि मुख्याध्यापक के अलावा अन्य शिक्षकों के घर स्कूल के नजदीक ही थे। स्कूल के चारों ओर बर्फ की चादर बिछी होने पर विद्यालय में कोई विद्यार्थी नहीं पहुंचा लेकिन मुख्याध्यापक समेत अन्य शिक्षकों ने स्कूल में पहुंच कर विद्यालय की साफ-सफाई की।
अध्यापक बच्चों के विद्यालय पहुंचने का इंतजार करते रहे। गौरतलब है कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला टेपा में तैनात मुख्याध्यापक हरि सिंह देवीकोठी पंचायत के डरियाला गांव के रहने वाले हैं। वह सुबह 8:00 बजे ही अपने घर से स्कूल के लिए पैदल निकल पड़े। विद्यालय के आसपास करीब 60.69 सेंटीमीटर बर्फ गिरी हुई थी। ग्रामीणों अमित कुमार, नरेश कुमार, किरपा राम, संदीप कुमार, प्रमोद कुमार, केहर सिंह, योगराज, नरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, लोकेश ठाकुर, हरीश कुमार आदि ने बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला टेपा में तैनात स्टाफ काफी मेहनती है। उनकी मेहनत के बल ही विद्यार्थी बेहतरीन वार्षिक परीक्षा परिणाम दे रहे हैं।