भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने बीते दिनों तीन नए प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च किया है। ये नए प्लान्स 18 दिन, 20 दिन और 65 दिन की वैलिडिटी वाले हैं। ये प्लान्स प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के प्लान्स की तुलना में काफी अच्छे हैं। हालांकि, BSNL देश के सभी हिस्सों में 4G नेटवर्क ऑफर नहीं करता है। आइए जानते हैं इनके बारे में।
BSNL के ये तीन नए प्रीपेड प्लान्स 99 रुपये, 118 रुपये और 319 रुपये वाले हैं। कंपनी के 99 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 18 दिन की वैलिडिटी और PRBT बेनिफिट्स मिलेंगे। हालांकि, इसमें SMS या डेटा बेनिफिट्स ग्राहकों को नहीं मिलेंगे।
इसी तरह 118 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 20 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इस दौरान ग्राहकों को इस प्लान में 0.5GB डेली डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स मिलेंगे। डेली डेटा की लिमिट पूरी होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाएगी। हालांकि, इस प्लान में ग्राहकों को SMS का फायदा नहीं मिलेगा। लेकिन, PRBT सब्सक्रिप्शन जरूर मिलेगा।
अंत में कंपनी के 319 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 10GB डेटा, टोटल 300SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स मिलेंगे। ये प्लान 65 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।