बीजेपी से नाराज चल रहे मंडी सदर के बीजेपी विधायक अनिल शर्मा ने दिल्ली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की है। यही नहीं उन्होंने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनिल शर्मा ने सोनिया और राहुल गांधी को बीजेपी में शामिल होने का कारण अपनी कुछ मजबूरियां बताया है।
हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि उन्होंने ऐसी क्या मजबूरी बताई है। लेकिन इतना जरूर है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद अनिल शर्मा के कांग्रेस में जाने की अटकलें लगना शुरू हो गई हैं। दिल्ली से लौट अनिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने दोनों पार्टियों के बड़े नेताओं से मुलाकात की है और अब वह उसी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, जहां उसे उन्हें मान सम्मान मिलेगा।