चरस बरामद
पुलिस ने दो जगह नाके के दौरान 182.98 ग्राम चरस बरामद की है। सदर पुलिस ने चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर छड़ोल के पास नाका लगाया था। नौणी की तरफ से आई कार में सवार युवाओं से दस्तावेज दिखाने को कहा तो वे घबरा गए। कार की पिछली सीट पर बैठा युवक अभिषेक वहां से भाग गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो डैश बोर्ड से 165.40 ग्राम चरस मिली।
17.58 ग्राम चरस बरामद
आरोपितों की पहचान मनीष सिंह निवासी नेहरू कालोनी, देहरादून, उत्तराखंड और जतिन दास पश्चिम विहार नई दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, थाना तलाई पुलिस ने मलारी के पास एक व्यक्ति से 17.58 ग्राम चरस बरामद की।
पुलिस को देखते ही भागा आरोपित
मलारी के पास पैदल जा रहा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर वहां से भागने लगा और कोई वस्तु जेब से निकाल कर जमीन पर फेंक दी। पुलिस ने आरोपित को कुछ दूर पकड़ लिया तथा उसके द्वारा फेंकी गई वस्तु को तलाशा जो चरस निकली।