खबर आज तक

India

160 की चाय, 260 का समोसा.. और कहा आ गए अच्छे दिन 

खबर आजतक, मुंबई ब्यूरो 

मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट में एक पत्रकार ने सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट पर मिलने वाली चाय और समोसे का बिल पेश किया। इस बिल की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए फराह खान नाम की जर्नलिस्ट ने एक कप चाय, दो समोसे और एक पानी की बोतल का बिल शेयर किया। ये तस्वीरें और बिल शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- काफी अच्छे दिन आ गए हैं। देखते ही देखते ये ट्वीट जमकर वायरल होने लगा और लोगों ने उल्टे पत्रकार को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया। महिला का ये बिल एक कप चाय, दो समोसे और एक पानी की बोतल का था। जिसके लिए उनसे 490 रुपये चार्ज किया गया। इसे कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा- काफी अच्छे दिन आ गए हैं।

देखते ही देखते महिला पत्रकार का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा और कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई। लोगों ने खुद महिला को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई लोगों ने चावल की कीमत से अनभिज्ञ होने पर पत्रकार की जबरदस्त आलोचना की। एक यूजर बाहर के खाने और एयरपोर्ट पर चावल की कीमत की में अंतर बताते हुए एक रिपोर्ट शेयर की। उसने कहा कि बाहरी इलाके की तुलना में एयरपोर्ट की कीमत में इतना अंतर क्यों है? यूजर्स ने कहा कि कीमतों में ये अंतर हमेशा से ही था। फिर चाहे मोदी सरकार हो या यूपीए सरकार।

एक यूजर ने कहा कि शर्म की बात है कि पत्रकारों के नाम पर हमारे पास ऐसे लोग हैं, जो अपना एजेंडा चलाते हैं। वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा कि एयरपोर्ट से बाहर निकलकर ई रिक्शा लो और बाहर निकलते ही बाबा कैंटीन है। इधर 30 रुपये में ही इतना मिलेगा कि पेट में आएगा ही नहीं। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि जब सस्ते समोसे और चाय ही चाहिए थे, तो बस अड्डे चले जाना था। पता नहीं एयरपोर्ट क्यों चली गई। कल को 5 स्टार होटल जाकर ढाबे के रेट पर सामान मांगोगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top