भगवान शिव को समर्पित सावन के महीने का शुभारंभ हो चुका है. माना जाता है कि सावन से पहले जब देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं तो इस दौरान भगवान शिव पूरी दुनिया का संचालन करते हैं. सावन के महीने में कुछ कार्यों को करना वर्जित माना जाता है. आइए जानते हैं उनके बारे में-
सावन का महीना शुरू हो चुका है. यह महीना भगवान शिव को अति प्रिय होता है. शिव भक्तों को इस महीने का खासतौर पर इंतजार रहता है. सावन का महीना 14 जुलाई 2022 यानी आज से शुरू हुआ है और 12 अगस्त 2022 को समाप्त होगा. इस महीने में भागवान शिव की खास पूजा- अर्चना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. सावन का महीना भोलेनाथ को काफी प्रिय होता है.
इस महीने में उन्हें प्रसन्न करना काफी आसान होता है. माना जाता है कि इस महीने में भोलेनाथ कैलाश पर्वत छोड़कर धरती पर विचरण के लिए आते हैं. सावन के महीने में कुछ काम ऐसे हैं जिन्हें आपको भूलकर भी नहीं करना चाहिए.
आइए जानते हैं इन कार्यों के बारे में-
तामसिक भोजन का सेवन ना करें – सावन के महीने में प्याज,लहसुन और मांस का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा, सावन के महीने में बैंगन का सेवन करना भी वर्जित माना जाता है.
सुबह स्नान करना ना भूलें- सावन के महीने में सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए और साफ कपड़े पहनने चाहिए. सावन भर भोलेनाथ को जल और बेलपत्र चढ़ाएं तो और उत्तम रहेगा.