दोस्तो हर वर्ष कई सारी परीक्षा होती है उन्ही में से एक परीक्षा होती है यूपीएससी जिसमे तीन चरण को पार करने के बाद व्यक्ति आईएएस या आईपीएस बन जाता है। दोस्तो लेकिन ये परीक्षा पास करना इतना आसान भी नही है क्योंकि इस परीक्षा में इतने कठिन सवाल पूछे जाते है जिससे दे पाना बहुत मुश्किल काम है। दोस्तो आपकी जानकरी के लिये बता दिया जाये कि जब यूपीएससी का इंटरव्यू होता है तो उसमें ऐसे – ऐसे सवाल पूछे जाते है जिन्हें दे पाना बहुत मुश्किल काम होता है ।
दोस्तो आज हम आपके लिए उन्ही सवालों में से कुछ सवालों का जवाब लेकर आये है जिसे देख कर आपका भी दिमाग चकरा जायेग।
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो हमें एक बार फ्री मिलती है लेकिन दूसरी बार नहीं?
जवाब : दोस्तो हमें दांत ही एक ऐसी चीजें है जो एक बार फ्री में मिलती है लेकिन दोबारा ये दाँत फ्री में तो नहीं मिलते है।
सवाल : अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे?
जवाब : मेरी लिये इससे ज़्यादा खुशी की बात नही होगी क्योंकि मेरी बहन को एक आईएएस से बेहतर वर और कही नही मिलेगा।
सवाल : अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोस करता है तो प्रपोस करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?
जवाब : दुनिया के किसी भी कानून में कोई भी ऐसी धारा नहीं है जिसके तहत कोई किसी को प्रपोज करे तो उससे सजा हो।
सवाल : वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?
जवाब : दोस्तो क्योंकि वकील के कोर्ट का काला रंग अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है
सवाल : दो जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में हैं। यह कैसे संभव है?
जवाब : क्योंकि दोस्तो दोनो बच्चो का जन्म मई नाम के शहर में हुआ था।
सवाल : एक आदमी आठ दिन बिना नींद कैसे रह सकता है?
जवाब : दोस्तो वो आदमी दिन की जगह रात में सोता है।
सवाल : अगर कोई लड़का आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी?
जवाब : इस बात की ट्रेनिंग महिलाउम्मीदवार को दी जाती है।
सवाल : यदि आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?
जवाब : दोस्तो वो पत्थर गिला होकर डूब जायेगा।
सवाल : अगर एक दीवार बनाने के लिए आठ पुरुषों को दस घंटे लगे, तो इसे बनाने के लिए चार लोगों को कितना समय लगेगा?
जवाब : दोस्तो जब वो दीवार बन चुकी है तो भला वो दोबारा दीवार क्यों बनायेगा।
सवाल : महिला से पूछा गया आपकी दोनों टांगों के बीच में क्या है?
जवाब : दोस्तो ये काफी ट्रिकी सवाल है जिसका जवाब ये है कि दोनो पैर के बीच मे घुटना है।