खबर आजतक, धर्मशाला ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री और भाजपा सांसद रहे शांता कुमार ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सिसोदिया ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है। शांता कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने केन्द्र की भाजपा सरकार की नाक के नीचे राजधानी दिल्ली में भाजपा को बुरी तरह से हराकर सरकार बनाई। पांच साल काम किया और दोबारा फिर सरकार बनाई। 11 साल पहले भ्र्ष्टाचार विरोधी आन्दोलन से जन्मी पार्टी की यह बहुत बड़ी उपलब्धि थी। मनीष सिसोदिया साफ-सुधरी छवि वाले शानदार काम करने वाले उप मुख्यमंत्री के रूप में प्रसिद्ध हुए, लेकिन आज वह जेल में बन्द हैं।
उन्होंने कहा दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. यह सोचना भी बहुत कठिन है कि बिना किसी अपराध के सीबीआई ने सिसोदिया को जेल में डाला। सिसोदिया ने शिक्षा क्षेत्र में सराहनीय काम किया और बहुत अच्छी छवि बनाई है। इसके बाद भी वे भ्र्ष्टाचार के मामले में जेल में हैं, तो आज की परिस्थिति का निचौड़ यही निकलता है कि भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हो गई है कि सदाचार के स्टेशन से चलने वाली हर गाड़ी अब भ्रष्टाचार के स्टेशन पर पहुंच रही है।