खबर आज तक

Latest News

मोहाली में 3 नशा तस्कर गिरफ्तार, बुलेट पर जा रही जम्मू की महिला से 125 ग्राम हेरोइन बरामद

मोहाली : एंटी नारकोटिक्स कम स्पेशल आपरेशन सेल मोहाली की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में 3 लोगों को 151 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपितों में एक महिला तस्कर भी शामिल है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गुरविंदर सिंह जिला मानसा के रूप में हुई है, जोकि मोहाली सेक्टर -70 में किराये के मकान में रह रहा है। दूसरे आरोपित की पहचान फाजिल्का के 26 वर्षीय मानस नागपाल के तौर पर हुई है।

वहीं महिला की पहचान जम्मू की रहने वाली 32 वर्षीय महिला सीमा देवी के तौर पर हुई है। एंटी नारकोटिक्स कम स्पेशल आपरेशन सेल मोहाली के टीम इंचार्ज हरमिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी मोहाली के आइवीवाई अस्पताल इलाके में गश्त कर रही थी। सहायक थानेदार दविंदर कुमार को सूचना मिली कि नशा तस्कर गुरविंदर सिंह कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-70 के पास पार्क में ग्राहक को हेरोइन की सप्लाई करना आ रहा है।

पुलिस ने जब उक्त पार्क में रेड की तो आरोपित गुरविंदर सिंह ने पुलिस को देखकर जेब से एक लिफाफा निकालकर फेंक दिया। पुलिस ने लिफाफे को चेक किया तो उसमें से 26 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने गुरविंदर को तुरंत गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना मटौर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। इसी तरह एंटी नारकोटिक्स कम स्पेशल आपरेशन सेल ने नशा तस्कर मानस नागपाल और सीमा देवी को जीरकपुर से गिरफ्तार किया है। एएसआइ जसमेर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने बुलेट सवार युवक-युवती को शक के आधार पर रोका था।

दोनों की चेकिंग की गई तो उनसे 125 ग्राम हेरोइन मिली। नशा तस्कर मानस नागपाल और सीमा देवी के खिलाफ जीरकपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उक्त तीनों नशा तस्करों को अदालत में पेश कर उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top