Commonwealth Games 2022, Day 2 Live Updates: बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 के इवेंट्स का दूसरा दिन है. आज यानी 30 जुलाई शनिवार को कई स्पर्धाओं का आयोजन होगा जिसमें मेडल-मैच भी शामिल हैं. भारत का पदक-खाता खुल सकता है. वेटलिफ्टर मीराबाई चानू 49 किग्रा फाइनल में गोल्ड मेडल जीतने जा रही हैं.
मीरा बाई चानू ने स्नैच में अपना ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ा
मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में इतिहास रच दिया है. चानू ने स्नैच में 88 किलोग्राम भार उठाया. अब तक कोई भी वेटलिफ्टर ऐसा नहीं कर सका था.
CWG 2022: राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को दी बधाई, कहा- अथक परिश्रम से मिली सफलता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वेटलिफ्टर गुरुराज पुजारी को कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बधाई दी. पीएम ने कहा कि उन्होंने शानदार लचीलापन तथा दृढ़ संकल्प दिखाया. गुरुराज ने पुरुषों के 61 वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता. गेम्स की बात की जाए, तो भारत को अब तक 2 मेडल मिल चुके हैं. इससे पहले 21 साल के वेटलिफ्टर संकेत ने सिल्वर मेडल जीता था. इसके अलावा राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और राहुल गांधी ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी.