नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) और आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के एक दल ने उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के चार आरोपियों को शनिवार को जयपुर की एक अदालत में पेश किया। कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपियों पर हमला हुआ है। उन्हें भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश किया गया था, लेकिन उसके बावजूद आरोपियों को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।
आरोपियों के कोर्ट में जाने के बाद 5 घंटे तक दरवाजा बंद कर दिया गया, लेकिन जब वो बाहर निकले तो जूते चप्पल और डंडों से पिटाई हुई, जब पुलिस उन्हें गाड़ी पर चढ़ा रही थी उस दौरान भी लोगों ने थप्पड़ों से पिटाई कर दी। इस दौरान कोटर् परिसर में पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया हुआ था लेकिन जब आरोपियों को गाड़ी बैठाने लगे तब कुछ वकील उन तक पहुंच गये और उनके आरोपी के बाल एवं कपड़े खींचने की कोशिश हुई।