पंजाब में शांति
पंजाब पुलिस से बचने के बाद अमृतपाल सिंह शाहकोट की ओर चला गया। वह मर्सिडीज से उतरकर ब्रेजा में सवार होकर निकला। इसके बाद उसने अपने कपड़े बदले और हुलिया बदला। इसके बाद वह भाग गया. पंजाब पुलिस को शक है कि अमृतपाल कपड़े और हुलिया बदलने के बाद पंजाब से फरार हो गया। पुलिस ने चार लोगों को सोमवार रात को हिरासत में लिया है, उन पर अमृतपाल को भागने में लॉजिस्टिक प्रोवाइड करवाने का आरोप है।
पंजाब पुलिस खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी है। पुलिस ने एक ब्रेजा कार जब्त की है. इसके साथ ही अमृतपाल के कपड़े और कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस को शक है कि कपड़े और हुलिया बदलने के बाद अमृतपाल पंजाब से फरार हो चुका है। उधर, डिफेंस सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अमृतपाल की तलाश के लिए केंद्र सरकार ने नेपाल और पाकिस्तान बॉर्डर पर SSB और BSF को अलर्ट कर दिया। इसी बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि वे पंजाब में शांति से खिलवाड़ नहीं होने देंगे।