खबर आजतक
सीमेंट ढुलाई भाड़े का विवाद निपटने के साथ ही दाड़लाघाट में रौनक लौट आई है। अदाणी समूह के प्लांट में उत्पादन शुरू होने के दूसरे दिन बुधवार को हिमाचल समेत बाहरी राज्यों के लिए 700 से अधिक ट्रक लोड होकर निकले। 450 के करीब ट्रक क्लिंकर और 250 से अधिक ट्रक सीमेंट लोड कर रवाना हुए। सीमेंट की यह सप्लाई हिमाचल के विभिन्न जिलों समेत पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के लिए भेजे गए। जानकारी के अनुसार सीमेंट ढुलाई के लिए तड़के 5:00 बजे से ही ट्रकों ऑपरेटरों को डिमांड आनी शुरू हो गई थी। सुबह 10:00 बजे तक ही कंपनी से 400 से अधिक ट्रक लोड कर दिए गए थे। ट्रक ऑपरेटरों की विभिन्न सोसायटियों ने डिमांड के अनुसार ट्रक कंपनी में भेजे। इसी के साथ दो माह से अधिक समय तक बंद प्लांट में अब सीमेंट का उत्पादन रूटीन में आ गया है। कंपनी वीरवार से उत्पादन और अधिक बढ़ाएगी।
सीमेंट प्लांट खुलने के बाद दाड़लाघाट बाजार में रौनक लौट आई है। बुधवार को बाजार की अधिकांश दुकानें खुली रहीं। इसके अलावा डीजल पंपों पर भी तेल भरवाने के लिए ट्रकों की आवाजाही दिनभर चलती रही। कुछ ट्रक ऑपरेटरों ने अपने ट्रकों का काम भी करवाया ताकि कंपनी से डिमांड आने से पहले वह ट्रकों की सर्विस पूरी करवा लें। लैंड लूजर सोसायटी के पूर्व प्रधान रामकृष्ण शर्मा ने कहा कि अंबुजा प्लांट में सीमेंट उत्पादन शुरू हो चुका है। क्लिंकर भी तेजी से बनाया जा रहा है। बुधवार को कंपनी से करीब 700 ट्रक हिमाचल समेत बाहरी राज्यों के लिए लोड हुए। अब लगातार ट्रक ऑपरेटरों को डिमांड आ रही है। तीन से चार दिन में सभी ट्रकों को प्लांट से काम मिल जाएगा।
एसीसी के बरमाणा प्लांट से 8000 मीट्रिक टन सीमेंट हुआ लोड
एसीसी प्लांट बरमाणा में 70 दिन बाद बुधवार को सीमेंट ढुलाई के लिए ट्रक ऑपरेटरों की ऑनलाइन डिमांड हुई। बुधवार को बिलासपुर ट्रक ऑपरेटर सहकारी सभा के 500 और एक्स सर्विसमैन यूनियन के 200 ट्रकों ने सीमेंट की ढुलाई की। इन ट्रकों में करीब 8000 मीट्रिक टन सीमेंट लोड किया गया। हालांकि, प्लांट में अभी नया उत्पादन शुरू नहीं हो पाया है। स्टॉक में रखा पहले से तैयार सीमेंट ही भेजा जा रहा है।
बरमाणा प्लांट में नया उत्पादन शुरू होने में अभी दो दिन और लग सकते हैं। जानकारी के अनुसार प्लांट के किल्लन को अभी गर्म किया जा रहा है। इसे पूरी तरह से गर्म होने में अभी कम से कम दो दिन का ओर समय लगेगा। इसके अलावा माइनिंग साइट की कन्वेयर बेल्ट की भी मरम्मत की जा रही है। प्लांट के सभी कर्मचारी भी अभी तक वापस नहीं लौटे हैं। उनके आने का भी सिलसिला जारी है। बुधवार को बीडीटीएस की एप से ऑनलाइन डिमांड शुरू हुई। यह डिमांड नए तय किए गए रेट के अनुसार हुई। बीडीटीएस के महासचिव प्रदीप ठाकुर ने बताया कि प्लांट के शुरू होने के बाद डिमांड भी शुरू हो गई है। बुधवार को 700 ट्रकों को डिमांड दी गई। उनका व्यवसाय एक बार फिर पटरी पर लौटने लगा है। उन्होंने कहा कि वीरवार को बीडीटीएस परिसर में हवन-यज्ञ किया जाएगा।