मोनिका शर्मा, धर्मशाला
14वें दलाईलामा तेंजिन ग्यातसो 6 जुलाई को 87 साल के होने जा रहे हैं। दुनिया भर में समर्थक बौद्ध धर्मगुरु महामहिम दलाईलामा के बर्थ-डे को मनाने की तैयारी में जुट गए हैं। पर्यटन नगरी मकलोडगंज में सीटीए (सेंट्रल तिब्बतियन एडमिनिस्ट्रेशन) ने भी इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। निर्वासित तिब्बत सरकार के ब्राडकास्टिंग अफसर तेंजिन लक्ष्य ने बताया कि मकलोडगंज में दलाईलामा टेंपल में होने वाले खास कार्यक्रम में हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर चीफ गेस्ट होंगे। इस कार्यक्रम में आने वाले लोगों को धाम में भारतीय खाने समेत हर तरह के व्यंजन होंगे। कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा। आफिशियल कार्यक्रम 2 घंटे का होगा। इसमें हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रेजिडेंट का संबोधन होगा। इसके अलावा पार्लियामेंट स्पीकर भी अपने विचार रखेंगे। इसके बीच में विभिन्न सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इनमें गद्दी दल नृत्य की प्रस्तुति देगा। तिब्बति, नेपाली और लद्दाखी नृत्य की प्रस्तुति भी सांस्कृतिक दल देंगे। वहीं स्कूली छात्रों की प्रस्तुतियों के लिए भी समय रखा गया है। गौर रहे 6 जुलाई 1935 को दलाईलामा का जन्म उत्तरी तिब्बत के अमदो नामक स्थान पर एक किसान परिवार में हुआ था। महज 23 साल की उम्र में बौद्ध दर्शन में पीएचडी करने वाले तेंजिन ग्यात्सो साल 1959 में ल्हासा में तिब्बति आंदोलन का दमन होने के बाद निर्वासन को मजबूर हो गए। वह भारत आ गए है। उन्हें यहां 63 साल हो गए हैं। दुनिया में शांति का प्रतीक महामहिम दलाईलामा खुद को भारत का बेटा कहते हैं। फिलहाल मकलोडगंज में निर्वासित तिब्बत सरकार समेत दुनिया भर में उनके अनुयायी उनके जन्मदिन की तैयारियों में जुट गए हैं।